
चिकित्सा शिवर में 17 दिव्यांग हुये लाभान्वित
मथुरा।विकलांग सहायता संस्था द्वारा 417वां निशुल्क दिव्यांग सहायता त्रिदिवसीय मासिक चिकित्सा शिविर ब्रजवासी हाईटेक उद्योग परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें पंजीकृत दिव्यांगों का निशुल्क परीक्षण भारतीय भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास सेवा संघ, नई दिल्ली की शाखा एम्स हॉस्पीटल की भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विशेषज्ञ डॉ. मोलाविका विश्वास, एवं उपकरणों का निर्माण निखिल, महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा के टेक्निशीयन रामप्रसाद व सतीश चंद्र द्वारा किया गया। शिविर में पंजीकृत हुए 17 दिव्यांगों का परीक्षण कर लाभान्वित किया गया। इस दौरान संस्था सचिव प्रेमशंकर अग्रवाल, सत्यवीर अग्रवाल, कुलदीप शर्मा मौजूद थे।