पुलिस के धमकाने पर भी 6 दिसंबर को हनुमान चालीसा पाठ के लिए अड़ी हिंदू महासभा

 

मथुरा।अखिल भारत हिंदू महासभा और पुलिस प्रशासन के मध्य में वार्ता हुई लेकिन मीटिंग में कोई फैसला नहीं हो पाया. प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने हमको धमकाया है और कहा है कि 6 दिसंबर को हम किसी भी कीमत पर हनुमान चालीसा नहीं होने देंगे और जो लोग नहीं मानेंगे उन पर सख्त कार्रवाई करेंगे और जेल भी भेजेंगे. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि मथुरा न्यायालय से कोई भी कोर्ट का स्टे आर्डर नहीं है जब मुस्लिम समाज वहां नमाज पढ़ सकता है तू हिंदू अपने कान्हा के जन्म स्थान पर हनुमान चालीसा क्यों नहीं पढ़ सकता. प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणा ने बताया 13.37 एकड़ जमीन हिंदू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन मोहन मालवीय जी ने खरीदी थी इसलिए हिंदू भाइयों को भी अधिकार है उस जमीन पर हनुमान चालीसा पढ़ने का जहां भगवान कृष्ण ने जन्म लिया था. प्रदेश सचिव संजय पाराशर ने बतायाकि 6 दिसंबर पर हनुमान चालीसा के पाठ के कार्यक्रम को नहीं बदला जा सकता और नियत स्थान पर ही पाठ होगा. जिला अध्यक्ष आया गौतम ने कहा कि हम को जेल से डर नहीं लगता, हम अपने कान्हा के लिए अपनी जान भी दे देंगे. संत सभा के जिलाध्यक्ष श्री रामकृष्ण दास जी महाराज ने कहा भगवान कृष्ण ब्रिज वासियों के आराध्य हैं और सभी बृजवासी वहां पहुंचेंगे, युवा जिला अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने कहा अब हिंदू जाग गया है और 6 दिसंबर को संपूर्ण देश से और विदेशों से सनातनी हिंदू 6 दिसंबर को मथुरा आएंगे. जिला सचिव नीरज गौतम ने कहा मैं अपनी जान दे दूंगा लेकिन हटूंगा नहीं. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से वार्ता हो गई हैं और उन्होंने प्रोग्राम को वापस नहीं करने का आदेश कार्यकर्ताओं को दिया है. गोवर्धन नगर प्रभारी गिरिराज शर्मा जी ने बताया प्रशासन हमारा मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रहा है लेकिन हम हटेंगे नहीं. जिला अध्यक्ष आगरा निभा चौधरी ने कहा हम जिएंगे भी कान्हा के लिए और मरेंगे भी कान्हा के लिए. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष हिंदू महासभा मुकेश पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता संजय हरियाणा, प्रदेश सचिव संजय पाराशर, जिला अध्यक्ष छाया गौतम, युवा जिला अध्यक्ष विजयपाल सिंह , जिला महासचिव राम प्रकाश शर्मा, जिला सचिव नीरज गौतम, जिला उपाध्यक्ष निरंजन गुर्जर, जिला सचिव जीतू सक्सेना, जिला अध्यक्ष आगरा निभा चौधरी, संत सभा के अध्यक्ष राम किशन दास जी महाराज, नगर अध्यक्ष गोवर्धन गिरिराज शर्मा, मंडल अध्यक्ष डॉक्टर विद्यासागर गौतम, नौझील अध्यक्ष विष्णु शास्त्री और अनेक संत महात्मा मौजूद थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]