
वृंदावन के बाद अब मथुरा के होलीगेट-जुबली पार्क में शुरू हुई वाईफाई सेवा
स्मार्ट सिटी योजना के तहत महापौर ने किया उद्घाटन
मथुरा। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत रविवार से मथुरा शहर के ह््रदयस्थल होली गेट व जुबली पार्क में फ्री वाईफाई का उद्घाटन नगर निगम मथुरा-वृंदावन के महापौर डॉ. मुकेश आर्यबन्धु द्वारा किया गया। यहां नगर आयुक्त अनुनय झा एवं पार्षदों की उपस्थिति में शिलालेख का पूजन भी किया गया। अब इन घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लोगों को 24 घंटे मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
रविवार दोपहर महापौर मुकेश आर्यबंधु ने बताया प्रमुख चौराहा होलीगेट चौक एवं जुबली पार्क में प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिकों का आवागमन बना रहता है, श्रद्धालुओं को भी नेटवर्क न आने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर निगम द्वारा स्थापित किए गए फ्री वाईफाई से सभी को बहुत सहूलियत मिलेगी। नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया प्रथम चरण में वृंदावन में प्रेम मंदिर एवं विद्यापीठ चौराहे पर फ्री वाईफाई का उदघाटन के पश्चात अब द्वितीय चरण में आज होली गेट चौक एवं जुबली पार्क पर फ्री इंटरनेट सेवा का उद्घाटन हुआ है। बहुत जल्द ही नगर निगम क्षेत्रांतर्गत अन्य स्थानों पर भी फ्री वाईफाई की सुविधा लोगों को उपलब्ध करायी जायेगी। एक मोबाइल फोन नम्बर से 24 घण्टे में 30 मिनट तक फ्री वाईफाई की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। वाईफाई से एक बार मे कुल 150 मोबाइल फोन जुड़ सकेंगे। इस मौके पर नगर आयुक्त अनुनय झा के अलावा पार्षद राजेश सिंह पिंटू, राजेंद्र सिंह होरा , राजेंद्र पटेल, आकाश महावर , रामदास चतुर्वेदी आदि की मौजूदगी में पूजन करके शिलापट्टिका का अनावरण किया गया।