
वृंदावन में प्रेम मंदिर के समीप बड़ा हादसा : सीवर टैंक में करंट आने से चाचा-भतीजा सहित तीन मजदूरों की मौत
सूचना पर डीएम, एसएसपी पहुंचे मौके पर, दस दिन पहले भी हुई थी एक युवक की करंट से मौत
मथुरा। वृंदावन नगर के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर के समीप नवनिर्मित बीकानेर वाला शोरूम में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। यहां सीवर टैंक में काम कर रहे तीन कर्मचारियों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह एसएसपी शैलेश पांडे एसपी सिटी डॉ अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। खबर मिली तो घरों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। प्रथम दृष्टया करंट से मौत होना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए है। मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता लग सकेगा। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। बताया जाता है कि देश के नामी गिरामी
बीकानेर वाला का करीब दस दिन पहले प्रेम मंदिर के समीप विधिवत उद्घाटन किया गया था। बताया जाता है कि बीकानेर वाला की फ्रेंचाइजी आगरा निवासी मनोज कुमार ने ली है। शनिवार की सुबह ठेकेदार योगेश के निर्देशन में कुछ मजदूर अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कर रहे थे। उसी दौरान शोरूम के अगले हिस्से में मौजूद टैंक में काम कर रहे तीन मजदूर हादसे का शिकार हो गए। बताया था तीनों मजदूरों को करंट लगा जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गए। आनन फनन में अन्य लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और तुरंत एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। साथी मजदूरों ने मृतकों की पहचान अमित गुप्ता पुत्र शिवानंद और प्रिंस पुत्र अवधेश गुप्ता निवासी बलिया के रूप में की है जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक अमित और प्रिंस रिश्ते
में चाचा भतीजा है। यहां बताते चलें कि उक्त शोरूम पर दस दिन पहले भी एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई थी जिसे रसूख के बल पर दबा दिया था।
एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मजदूरों की मौत करंट लगने से होना बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण साफ हो सकेगा। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है।