
22 चोरी के वाहनों सहित शातिर गिरफ्तार
मथुरा। थाना जमुनापार पुलिस व स्वाट टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले अन्तर जनपदीय शातिर वाहन चोर को चोरी के 22 दुपहिया वाहनों सहित किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। वर्ष में यह वाहन चोरी के मामले में बड़ी रिकवरी है।
इसके लिए इस टीम को 25 हजार रूपये का ईनाम दिया जाएगा।प्रभारी निरीक्षक थाना जमुनापार एवं प्रभारी स्वाट टीम के नेतृत्व में दुपहिया वाहन चोरी करने वाले अन्तर जनपदीय शातिर वाहन चोर बोबी उर्फ रोहित पुत्र नेत्रपाल निवासी नगला हंसी थाना राया को मुखबिर की सूचना पर 07 जून को सौर गुद्दर मोड सेचोरी के 22 दुपहिया वाहन (21 मोटर साईकिल व 01 स्कूटी) सहित गिरफ्तार किया है।