बृह्मा जी मंदिर पर सुबह घंटा चढा, रात में चोरी

 

 

 

.चौमुहां। थाना जैंत क्षेत्र के अन्तर्गत बृह्मा जी के मंदिर में प्रांण प्रतिष्ठा के दौरान सुबह चढाया गया घंटा, देर रात को चोरी हो गया। घंटा चोरी की घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा और निंदा हो रही है। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं। क्षेत्र में आए दिन चोरी आदि की घंटनाएं हो रही हैं।

बुधवार को बृह्मा जी के मंदिर की प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायन द्वारा प्रांण प्रतिष्ठा कराई गई। उन्होंने साढे छह किलोग्राम के वजन का पीतल का घंटा भी चढाया। देर रात तक मंदिर प्रांगण में भंडारे एवं भजन संकीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा है। इसी दरम्यान मंदिर पर चढाया गया घंटा चोरी हो गया। जिसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा और निंदा हो रही है। लोगों का कहना है कि चोरों में पुलिस और कार्यवाही का कोई खौफ नहीं है।

थानाध्यक्ष जैंत अजय कुमार वर्मा से जब घंटा चोरी कें संबंध में जानकारी की गई तो उन्होने बताया कि क्या बृह्मा जी का मंदिर मेरे क्षेत्र में पडता है। मैं अवकाश पर हूं मुझे जानकारी नहीं है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]