उच्चाधिकारियों ने किया जिला जेल और राजकीय संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण

 

मथुरा । जिला न्यायाधीश आशीष गर्ग जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।तीनों अधिकारियों ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरों से वार्ता की तथा सीसीटीवी कैमरे कम्प्यूटर सेंटर आदि का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक को निर्देश दिए कि सभी बच्चों के लिए अखबार मंगवाया जाए और उन्हें पढ़ने के लिए दिया। नेडा अधिकारी को निर्देश दिए कि वैकल्पिक ऊर्जा का स्टीमेंट बनाया जाए। म्यूजिक गेम कंप्यूटर बिना इंटरनेट के लगवाए

जाएं। सभी बच्चे यहां से शिक्षित होकर जाए और अपना भविष्य तय कर सकें। इसके उपरांत अधिकारियों का दल जिला जेल पहुंचा। सभी न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया।कैदियों की संख्या के बारे में जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने रसोई घर का निरीक्षण

किया। निरीक्षण दौरान एक बड़ी मशीन द्वारा रोटियां बनती मिलीं। रसोई घर में साफ-सफाई से भी अधिकारी सन्तुष्ट नजर आए। इसके बाद अधिकारी जेल चिकित्सालय में पहुंचे। जहाँ निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चिकित्सालय में बंदी मरीजो का इलाज किया जा रहा है। सभी बंदी मरीजों से अलग अलग बातचीत भी की गई और उनसे स्वास्थ्य व इलाज के बारे में जानकारी ली। बंदियों द्वारा खाने-पीने रहने अथवा अन्य कोई समस्या होना नहीं बताया गया। बैरको व जेल परिसर में साफ-सफाई पाई गई

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]