
नीट परीक्षा घोटाले के खुलासे को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
मथुरा । जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट पर नीट परीक्षा में हुए घोटाले के खुलासे के लिए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में एनएसयूआई सेवादल के कार्यकर्ताओं और तमाम छात्रों ने भाग लिया तथा नारेबाजी करते हुए मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए जिलाधिकारी ऑफ्सि पर पहुंचे और वहां पर जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान कार्यकर्ताओं और छात्रों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौ. भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि नीट परीक्षा में धांधली देश के लिए बहुत ही शर्मनाक है। इस गड़बड़ी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी
कार्यवाही होनी चाहिए।
धरना व ज्ञापन देने वालों में हरीश पचौरी अशोक शर्मा प्रकाश शर्मा विनोद शर्मा दीपक पाठक पंकज चौधरी एड. अजीत पचोरी एड. तौफीक दीपक शर्मा एड. ठा. नरेश पाल सिंह जसावत गिरिराज सिंह चौहान रोशन लाल राजू अब्बासी इंद्रजीत गौतम अमित राज राहुल
शर्मा विपुल पाठक चिंटू अजीत सैनी इमरान खान निलेश जादौन एड. एठाकुर प्रिय पाल सिंह दीपक पंडित अजय पूरन सिंह चिरागुद्दीन मो. अखलाक अजय मोहम्मद यासीन गुड्डू अब्बासी कमलेश शर्मा महेश चौबे उमेश पंडित दुर्गेश शर्मा नीतू चौधरी रोहित अमन शर्मा रमन चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।