श्री कृष्ण जन्मभूमि पर आरएसएस ने कराया योग

 

 

मथुरा । भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि स्थित केशव वाटिका पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ योग गतिविधि मथुरा महानगर द्वारा श्री कृष्ण जन्म स्थान सेवा संस्थान के सहयोग से योग दिवस का

आयोजन किया गया। योग दिवस के प्रारंभ में परम पवित्र भगवा ध्वज को यथा स्थान आरोहण कर विद्या भारती के सह प्रदेश निरीक्षक हरवीर सिंह चाहर ने उपस्थित लोगो को योग आसन एवं प्राणायाम कराए।

मानव जीवन में योग का महत्व बताते हुए परम पूज्य गोविंदानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रत्येक मानव को योग अवश्य करना चाहिए। योग तन को निरोग तो रखता ही है साथ ही मानसिक शांति भी देता है। योग के माध्यम से मनुष्य अपने शरीर के

सारे तंत्र को अपने नियंत्रण में कर सकता है। भारत के प्रस्ताव पर 21 जून को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उभरते हुए नए भारत का अनुभव कराता है। कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक प्रदीप अग्रवाल थे एवं मंच परिचय श्रीओम ने कराया। गणगीत विपिन खंडेलवाल ने तथा प्रार्थना योगेश आवा ने कराई। योग दिवस के इस कार्यक्रम में श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी विजय बहादुर सिंह संघ के सह विभाग कार्यवाह डॉ. संजय महानगर कार्यवाह विजय बंटा सर्राफ योग गतिविधि संयोजक योगेंद्र कुमार सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी राष्ट्र सेविका समिति से गुंजन अग्रवाल कविता अग्रवाल पिंकी अग्रवाल बजरंग दल सह संयोजक वत्सल भाटिया भाजपा से मुकेश खंडेलवाल पार्षद नीरज वशिष्ठ दीपक गोला नगर कार्यवाह अखिलेश अग्रवाल पवन सोनी विद्यार्थी सह प्रमुख शिवम अग्रवाल ऋषि गौड शवांशु वर्मा यशपाल सिंह सहित लगभग 200 माता बहनों एवं बंधुओ ने योग कार्यक्रम में सहभागिता की। योग दिवस का समापन संघ प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे के पश्चात जन्म स्थान द्वारा प्रदत्त जलपान प्रसाद से हुआ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]