भ्रष्टाचार एवं बिजली की समस्या को लेकर एसडीएम का किया घेराव

 

 

मतूरा। तहसील में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन द्वारा मंडल अध्यक्ष रामकुमार तोमर के आह्वान पर मंडल उपाध्यता मुकेश रावत के नेतृत्व में किसान सैकड़ों की संख्या में किमान दर्जनों ट्रैक्टरों पर सवार होकर महावन तहसील पहुंचे किसानों ने ट्रैक्टरों को तहसील परिसर में खड़ा कर दिया जिससे तहसील परिसर से लेकर बाहर रोड तक चक्का जाम हो गया।

आक्रोशित किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें किसानों ने अपनी पंचायत करते हुए कहा कि अगर एक घंटा के अंदर बिजली विभाग, सिंचाई विभाग, तहसील के कर्मचारी पंचायत में एकत्रित होने चाहिए, अगर नहीं आते हैं ती तहसील परिसर में ताला बंदी कर दी जायेगी। किसानों की आक्रोशित बातों को सुनकर एसडीएम दीपिका मेहर, तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, बिजली विभाग के एक्सईएन गौरय

कुमार, बलदेव एसडीओ संजय कुमार पंचायत में पहुंचे किसानों ने अधिकारियों का घेराव कर बंधक बना लिया सभी अधिकारी किसानों के साथ फर्श पर बैठ गये लेकिन महाक्न एसडीएम दीपिका मेहर ने कुसी मंगा कर बैठ गई। जिससे किसानों में चर्चा होने लगी लेकिन एसडीएम ने कुर्सी नहीं छोड़ी किसान आखिर में शांत हो गये। मंडल उपाध्यक्ष मुकेश प्रधान ने बड़ा महाचन तहसील में भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर पहुंच गया गया किसान का कोई भी काम बिना सुविधा शुल्क दिए नहीं किया जाता उनहोंने कहा बिजली विभाग किसानों के लिए सिर दर्द बना गया है किसान अपने खेतों की सिंचाई

करने लगते हैं तो बिजली कटौती की बाती है सिंचाई विभाग भी नहर रजवाह माइनरों में पानी नहीं छोड़ रहे हैं जिससे किसानों की फसलें सूख रही हैं।जिला उपाध्यक्ष पवन सारस्वत, भूरा पहलवान ने कहां किसान समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन अधिकारी समस्याओं पर

ध्यान नहीं दे रहे उन्होंने कहा कि किसान अपने खेतों से अगर मिट्टी उठाकर अपने घर में डालता है हो उसके खिलाफ कार्यवाही करने की धमकी दी जाती है अगर कोई माफिया मिट्टी किसानों के खेतों से बाजार में बेच रहे तो कोई कार्रवाई नहीं की जाती। जिला सचिव पीहप सिंह, भीम सिंह ने कहा किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करने की मजबूर हो जायेगी।

इस दौरान पवन सारस्वार, भूरा पहलवान, गहीप सिंह, भीम सिंह छोटू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विपिन सिकरवार, रहन बाबा, सोवरण सिंह, अनूप तोमर भरत तोमर आदि किसान मौजूद रहे।

 

बॉक्स ———–

 

एसडीएम दीपिका मेहर ने बताया कि किसानों की समस्या को लेकर ज्ञापन लिया गया किसानों की समस्याओं को लेकर बिजली विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारीयों की बार्ता कराई गई है जान्द समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।

संगठन के नेताओं के बीच अद्भुत तालमेल और किसानों की एकजुटता राजनीतिक हलकों में बहुत कुछ बिना कहे ही कह गई। हाल ही में आए लोकसभा चुनावों के परिणाम में भाजपा के गिरे जनाधार के लिए जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को भी किसानों का या आंदोलन आगाह कर गया। उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया बोगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार किसान और खेतिहा मजूदरों के सामने आ रही दिक्कतों को लेकर जनप्रतिनिधियों की देखी उनके लिए आगामी सम में भारी पड़ सकती है। क्योंकि इस प्रदर्शन की रिपोर्ट संगठन के राष्ट्रीष अध्यक्ष राजेश चौहान को भी भेजी गई है। मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय अभ्यास के माध्यम से किसानों की इस समस्या से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवश्यकता हुई तो मुख्यमंत्रों से भी मुलाकात करके साक्ष्यों के साथ जिले की वास्तविक तम्बीर भी पेश की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]