विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा लगाए जयकारे

 

मथुरा।विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की महानगर इकाई द्वारा शौर्य दिवस के अवसर पर शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार और सामूहिक नरसंहार के खिलाफ आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन भी किया गया।महानगर के विभिन्न प्रखंडों से झांकियां एवं यात्राएं अलग-अलग मार्गों से
मसानी वेद मंदिर पर में एकत्रित हुई एवं
वेद मंदिर मसानी से शाह दरवाजा  चौक बाजार छत्ता बाजार होली गेट नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए भरतपुर गेट अग्रवाल धर्मशाला पर समाप्त हुई।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री विहिप सोहन सोलंकी ने सभा को संबोधित करते बताता अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 के दिन विवादित बाबरी मस्जिद का ढांचा कारसेवकों के द्वारा गिराया गया था। कई कार सेवकों और साधु-संतों ने इसमें अपना बलिदान भी दिया था। उसी का परिणाम है कि आज अयोध्या में भगवान श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान है। वहीं उन्होंने बताया
कारसेवकों द्वारा राम मंदिर निर्माण में दिए गए बलिदान को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। जिन लोगों ने सनातन परंपरा को बचाने के लिए अपना बलिदान दिया है उनको याद करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्हीं सब की स्मृति में यह शौर्य यात्रा निकाली जा रही है

इस सभा को विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री उमाकांत ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान संदर्भ में समस्त हिंदू समाज को संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। यदि भारतवर्ष में हिंदू समाज एकत्रित नहीं हुआ तो बांग्लादेश की घटना को भारत में घटने से भी कोई नहीं रोक सकता है। सभा की अध्यक्षता करते हुए विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल ने कहा कि आज भारतवर्ष में हिंदू समाज के ऊपर चौतरफा हमला हो रहा है। धर्मांतरण लव जिहाद घुसपैठ एवं गौ हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं बजरंग दल के पूर्व व्यास प्रखंड संयोजक श्याम शर्मा ने बताया विहिप क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सोलंकी प्रचार  मंत्री मुकेश शुक्ला प्रांत संयोजक बजरंग दिग्विजय नाथ मथुरा विहिप महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल ने झंडी दिखाकर शौर्य यात्रा का प्रारंभ किया।

इस अवसर पर भाजपा विधायक पूरन प्रकाश प्रांत सह मंत्री विहिप मुकेश शुक्ला प्रांत संयोजक बजरंग दल दिग्विजय नाथ महानगर महामंत्री गोकुलेश गौतम बजरंग दल महानगर संयोजक मोहित नौहवार महानगर सह संयोजक वत्सल भाटिया संघ महानगर कार्यवाहक विजय अग्रवाल सर्राफ बंटा पार्षद विजय शर्मा श्याम शर्मा सर्वेश चतुर्वेदी डॉ संतोष राजोरिया नितिन चतुर्वेदी आशीष शर्मा नरेश शर्मा “बब्बू” शानू पंडित मदन गोपाल बनर्जी नितिन चौधरी टीटू वर्मा मनु ऋषि त्रिवेदी अनुज मित्तल माधव बघेल गोपाल शर्मा राहुल शर्मा हरिओम गुर्जर शिवम शर्मा शशांक गौड़ शानू पंडित आदि मौजूद थे कार्यक्रम सभा का संचालन गोकुलेश गौतम ने किया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]