
उत्तर प्रदेश तय करेगा केंद्र में होगी किसकी सरकार: रामगोपाल
बलदेव । सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव यमुना एक्सप्रेस वे से गुजरते समय बलदेव रुके जहां स्थानीय पार्टी कार्यकताओं, उनके समर्थकों द्वारा स्वागत कर दाऊजी महाराज का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर सपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश तय करेगा कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी। 2024 के संसदीय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से सभी उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं। इनकी घोषणा कभी भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिणाम इधर-उधर हो सकते हैं, लेकिन तैयारी जीतने के लिए ही है। निकाय चुनाव में सरकार आरक्षण को लेकर घपले करने में जुटी है। उनके पास ऐसी सूचनाएं हैं कि वार्डों का आरक्षण सही ढंग से नहीं किया गया है। अधिकारी भाजपा के नेताओं से पूछकर आरक्षण घोषित कर रहे हैं। स्थानीय भानू पुजारी ने सपा नेता को ब्रज के राजा दाऊजी महाराज के दर्शन करने को आमंत्रित किया इसके साथ ही बलदेव के विकास, बेरोजगारी जैसी समस्याओं को उनके समक्ष रखा।