
सांसद हेमा मालिनी ने किया देहरी पूजन
मथुरा। वृंदावन में प्राचीन ठाकुर राधारमण मंदिर में चल रहे ग्रीष्म कालीन निकुंज सेवा महोत्सव के अंतर्गत सांसद हेमा मालिनी ने राधारमण लाल का देहरी पूजन किया। सेवायत आचार्य श्रीवत्स गोस्वामी के आचार्यत्व में उन्होंना विधि-विधान से ठाकुरजी के समक्ष पूजा अर्चना की। – गौरतलब है कि सांसद हेमामालिनी की सप्त देवालयों में से एक राधारमण मंदिर में विशेष आस्था है और वर्षों से यहां उनका आजा- जाना है। देहरी पूजन के दौरान हेमा मालिनी ने लगभग 45 मिनट तक मंदिर में रूकी रही। इस दौरान उनकी एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए प्रशंसकों में होड़ मची रही है। वहीं उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद् के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने भी शनिवार को देहरी पूजन किया। श्रीमिश्र ने पूजा अर्चना के बाद लगभग एक घंटे तक मंदिर प्रांगण में भगवद आराधना की। पूजन के बाद उन्होंने कहा कि आराध्य राधारमण लाल के दिव्य दर्शन से वृंदावन धाम की अनुभूति साकार होती है। उन्होंने कहा कि प्राचीन मंदिरों की परंपरा ही वृंदावन की संस्कृक्ति है।
सेवा महोत्सव में विभिन्न संगीता साधकों द्वारा अपनी राग सेवा के क्रम में ध्रुपद के प्रसिद्ध गायक कामोद मिश्रा ने अपनी राग सेवा करते हुए हमारे मुरली वारे श्याम.. मदन मोहन श्याम सुन्दर, वृन्दानक वासी…. आदि गायन की मधुरा प्रस्तुतियां दी। आस्था गोस्वामी ने अपने चिरपरिचित सुमधुर स्वर मे अनुपम माधुरी जोड़ी हमारे श्यामा श्यामा की आदि भजन से सभी को मंत्रमुग्ध किया। भजन गायक ध्रुव शर्मा एवं स्वर्णश्री ने अपने संगीत से ठाकुर राधारमण लाल को रिझाया। इनको सुनने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। इससे पहले पं.. दामोदर शर्मा ने ब्रज के रसिया का गायन किया। वहीं बारह वनों के फूल बंगला में विराजमान होकर ठाकुरजी ने भक्तों को दर्शन दिए। इस अवसर पर वेणु गोपाला गोस्वामी, अभिनव गोस्वमी, सुवर्ण गोस्वामी ने भक्तों को प्रसादी फला एवं मिष्ठान वितरित किए।