
मंडलायुक्त ने परखी मुख्यमंत्री आगमन की व्यवस्थाएं
मथुरा । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिगत्यनाथ के 24 जून को मथुरा आगमन के दौराम आज मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ दौरा किया और बैठककर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।मंडलायुक्त जवाहरबाग क्षेत्र में बने बृज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने पूरे कार्यालय के भवन का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा। मुख्यमंत्री द्वारा इस भवन का लोकार्पण किया जाना है। इसके बाद वे मथुरा के सेठ बीएन पोद्दार इंटर कालेज के खेल मैदान में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाने आ रहे मुख्यमंत्री इस दिन सुबह से ही मथुरा रहेंगे और वृंदावन के मंदिरों के दर्शनों का भी उनका कार्यक्रम निर्धारित है।