
पं. प्रदीप मिश्रा के खिलाफ बरसाना में हुई महापंचायत:ब्रजवासी बोले- यहां आकर राधा रानी के चरणों में नाक रगड़ें, माफी मांगें
मथुरा।बरसाना में मध्य प्रदेश के सीहोर वाले शिव पुराण कथा प्रवक्ता पंडित प्रदीप मिश्रा के राधा रानी पर दिए गए बयान के बाद सोमवार को सनातन धर्म के धर्माचार्यां और विद्वानों द्वारा महापंचायत की गई। जिसमें अलग अलग अखाड़ों और संघ के विद्वान शामिल हुए। इस महापंचायत में मथुरा के बरसाना रहवासी और अन्य साधु संत भी शामिल हुए।मान मंदिर परिसर के रास मंडप में पंचायतयह महापंचायत बरसाना के मान मंदिर परिसर के रास मंडप में हुई। मान मंदिर में पद्मश्री रमेश बाबा और उनकी मंडली के सदस्य यहां प्रभु का भजन करते हैं। बरसाना के गहवर वन क्षेत्र में यह मंदिर स्थित है। राधा रानी की जन्मस्थली और उनके परिजनों पर पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा दी गई जानकारी के बाद से मामले ने तूल पकड़ा, जिसके बाद महापंचायत हुई।
महापंचायत में ब्रज तीर्थ देवालय न्यास, धर्म रक्षा संघ, ब्राह्मण सेवा संघ, तीर्थ पुरोहित समाज, गौ रक्षक दल, यमुना भक्तों के साथ ही साधु संत और ब्रजवासी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि करीब 5 हजार विद्वान इस महापंचायत में शामिल होते हुए अपने तर्क रखे। रावल गांव और छाता स्थल में शादी बता दें कि हॉल ही में पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा जी के जन्म स्थल और उनके परिवार को लेकर भक्तों को जानकारी दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि राधा जी का मायका बरसाना नहीं है। वह रावल गांव की थीं और उनकी शादी छाता में हुई थी। मिश्रा ने कहा था कि राधा के पिता जी की कचहरी थी और वहां पर वह कोर्ट लगाते थे। बरसाने का मतलब समझाते हुए उन्होंने कहा कि बरस यानी साल में एक बार आना। मतलब राधा के पिता साल में एक बार यहां आते थे। इस टिप्पणी पर प्रेमानंद महाराज ने पंडित मिश्रा की आलोचना की थी। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा।वहीं भागवत आचार्य रमाकांत गोस्वामी ने बताया महापंचायत में 7 संगठनों के लोग शामिल हुए। ब्रज के धर्माचार्यों ने प्रदीप मिश्रा को शास्त्रार्थ करने की खुली चुनौती दी। पंडित प्रदीप मिश्रा को बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए। महापंचायत पद्मश्री रमेश बाबा के गहवर वन क्षेत्र स्थित मान मंदिर के रास मंडप में हुई है।
इस अवसर पर महापंचायत के मंच पर पद्म श्री रमेश बाबा, संत गोपेश बाबा, पुष्टि मार्गीय संप्रदाय के पंकज बाबा, बांके बिहारी मंदिर के आनंद बल्लभ गोस्वामी, प्रबंधक मुनीश, श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, बलदेव मंदिर के राम कटोर पांडे, नंदगांव मंदिर के सुशील गोस्वामी, बरसाना के मंदिर से प्रवीण गोस्वामी, किशोरी श्याम गोस्वामी, संत आदित्यानंद महाराज आदि 200 धर्माचार्य मौजूद हैं। महापंचायत में 1 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे ।
धर्माचार्य रमाकांत गोस्वामी ने बताया- बरसाना में इस महापंचायत में श्रीजी यानी राधा रानी के भक्त शामिल हुए हैं। इसमें मान मंदिर सेवा संस्थान, ब्रज तीर्थ देवालय न्यास, धर्म रक्षा संघ, ब्राह्मण सेवा संघ, तीर्थ पुरोहित समाज, गौ रक्षक दल, यमुना भक्तों के अलावा ब्रजवासी आए हैं।वहीं उन्होंने कहा प्रदीप मिश्रा बरसाना आकार राधा रानी के चरणों में नाक रगड़ें, माफी मांगें।। वहीं उन्होंने बताया ब्रज के किसी भी मंदिर में प्रदीप मिश्रा को नहीं मिलेगा प्रवेश।