व्यापारी के बार- बार देखभाल करने की कहने पर किरायेदार को गहराया था शक

 

 

01 करोड़ की चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

 

मथुरा। फरह में हुयी 01 करोड़ की बड़ी चोरी का खुलासा करते हुये पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर इनके पास से 96 लाख रूपसे अधिक की नगदी और अन्य सामान बरामद किया है। चोरी की इस घटना को पीड़ित की संपत्ति किराये पर लेकर स्कूल चलाने वाले व्यक्ति ने ही अंजाम दिया था।

 

ज्ञात रहे कि मुकेश कुमार अग्रवाल पुत्र राधेलाल निवासी कमला नगर आगरा मूल रूप से कस्बा फरह के रहने वाले हैं। कस्बा फरह में स्थित अंजनी नन्दन गैस सर्विस के बगल से स्थित इमारत में मुकेश की दुकान में रखे एक करोड़ रुपयों को चोर तिजोरी काटकर चोरी कर ले गये थे। आज इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुये एसएसपी शैलेष पाण्डेय ने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में लीला उर्फ लीलाधर पुत्र लाल सिंह निवासी मौहल्ला शाही सराय फरह को कल रात चोरी किये हुए रूपयों में से 4 लाख 30 हजार रुपए और चोरी की घटना में प्रयुक्त कटर मशीन सहित गिरफ्तार कर लिया। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने कृष्णकांत पुत्र रमेशचंद निवासी गढ़ी पचैरी थाना फरह को आज सुबह आगरा-मथुरा रोड़ भीम नगर की पुलिया से दो बैगों में रखे हुए चोरी किये गये रूपयों में से 92 लाख रुपए, स्कूटी संख्या यूपी 85 बीएक्स 9812 सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा पकड़ा गया कृष्णकान्त फरह कस्बे में ही प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 5 तक न्यू स्मार्ट बचपन प्री स्कूल चलाता है जिसमें लगभग 250 से 300 बच्चे पढते हैं। कृष्णकांत का यह स्कूल मुकेश अग्रवाल के परिसर में ही किराये पर संचालित होता है। कृष्णकांत ने अलग से फरह मंदिर के पीछे अपनी जमीन पर दो करोड़ रुपए की लागत से स्कूल परिसर तैयार कराया जा रहा हैं

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]