
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बनाया काला दिवस
मथुरा।पुष्पांजलि स्तिथ जिला कार्यालय पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने 25 जून 1975,आपातकाल काला दिवस मनाया। जिसकी अध्यक्षता निर्भय पांडे ने की। बैठक में बृज क्षेत्र महामंत्री नागेन्द्र सिकरवार ने बताया कि आज 25 जून है, आज के ही दिन 1975 को देश में आपातकाल लगा था. इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल की सिफारिश पर तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने इमरजेंसी की घोषणा की थी. यह पहली बार नहीं था जब देश में इमरजेंसी लगाई गई थी. 1975 में तीसरी बार इसकी घोषणा हुई.। बैठक को सम्भोदित करते हुए गोकुल विधायक पूरन प्रकाश ने बैठक में उपस्थित लोकतंत्र सेनानियों के स्वागत किया और उनके बारे अवगत कराया।अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने बताया की भाजपा का आगामी कार्यक्रम मतदाता अभिनंदन यात्रा 23 जून से 6 जुलाई तक चलेगा इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को एक पेड़ मां के नाम कैंपेन भी देश भर में चलाने जा रही है पीएम मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत और एक पौधा लगाकर की थी।जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम के अन्तर्गत सभी कार्यकर्ताओं को अपनी माँ के साथ एक पौधा लगाना होगा, और उसकी देखभाल भी उसी को करनी है। बैठक में जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे विधायक पूरन सतपाल चौधरी अजय परखम, जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी , सह मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा,राम कुमार गौतम, अमन ठाकुर,महिलामोर्चा जिला अध्यक्ष मुदित शर्मा ,उपाध्यक्ष मनीष पाराशर ,ज्ञानेंद्र ठाकुर, तरुण सैनी नरेंद्र गौतम,अंकित सक्सेना, आदि लोग बैठक में मौजूद रहे।