
महापौर ने झाडू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश
मथुरा। महानगर में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए बीएसए डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसके साथ ही महापौर विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में महासफाई अभियान चलाया गया। अभियान के तहत महापौर के साथ ही उपस्थित गणमान्य लोगों ने सड़कों पर झाडू लगाई। इस अवसर पर नगर निगम द्वारा डिग्री कॉलेज से इंजीनियरिंग कॉलेज पुलिस चौकी तक स्वच्छता के रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। महासफाई अभियान में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सहायक नगर आयुक्त श्रीमती कल्पना सिंह चौहान कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. ललित मोहन शर्मा और कॉलेज के समस्त स्टाफव नगर निगम की टीम के अलावा विद्यार्थियों एवं लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।