सपा छात्र सभा ने की शिक्षा मंत्री से त्यागपत्र की मांग

 

मथुरा । नीट परीक्षा धांधली को लेकर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालयपर प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री के त्याग पत्र की मांग की। राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अंगद सिंह व महानगर अध्यक्ष रानू यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि नीट परीक्षा का पेपर लीक करके भाजपा ने अपना राष्ट्रद्रोही होने का परिचय दिया है ये छात्र विरोधी सरकार है। केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को नैतिकता के आधार पर अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी व मथुरा वृन्दावन विधानसभा अध्यक्ष डा राजेंद्र प्रसाद लोधी ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर बार पेपर लीक कर धांधली कर रही है। छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर भ्रष्टाचारी अत्याचारी लोगों का जमावड़ा बन गया है। प्रदर्शन में दौरान महानगर महासचिव अभिषेक यादव, देवकीनंदन कश्यप, मुन्ना मलिक पार्षद, पवन चौधरी, डा ओमवीर सिंह, आकाश यादव, रोहतास चौधरी, रामफल सिंह, राजेंद्र प्रसाद, अतुल शर्मा, इमरान अब्बास, नजर पहलवान, रमेश सैनी, नेत्रपाल सिंह, हरिओम सिंह कर्दम, शिवम यादव आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]