
सुरक्षा के प्रति सजग है मथुरा रिफाइनरी : अजय तिवारी
मथुरा ।मथुरा रिफाइनरी अपने कर्मियों प्लांट और रिफाइनरी परिधि में आने वाले सभी गांवों की सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग रहती है। रिफाइनरी में संभावित खतरों से निपटने के लिए समय समय पर आपातकालीन पूर्वाभ्यास किए जाते रहते हैं।इसी परिप्रेक्ष्य में गत दिवस रात्रि में ऑन साइट डिजास्टर पूर्वाभ्यास किया गया जो गैंट्री में आग लगने से उत्पन्न आपदा से संबन्धित था। गैंट्री में आग की सूचना मिलते ही रिफाइनरी का अग्नि शमन दस्ता तुरंत घटना स्थल पर पहुंचा और फयर टेंडर से आग बुझाने का काम शुरू किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए इसे डिजास्टर घोषित किया गया। ड्रिल के दौरान सभी पर्यवेक्षकों ने अपनी भूमिका निभाई और इसे सफलतापूर्वक पूरा किया। आपातकाल पूर्वाभ्यास के पश्चात हुई बैठक के दौरान पूर्वाभ्यास की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। इस पूर्वाभ्यास के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा उच्च स्तरीय प्रबंधमंडल द्वारा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख अजय कुमार तिवारी ने बैठक में कहा कि आपातकालीन संभावित खतरों से निपटने के लिए रिफाइनरी पूर्ण रूप से सजग है। साथ ही इस मौके पर रिफाइनरी प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पर्यवेक्षकों ने पूर्वाभ्यास के समय की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रबंधमंडल को दी।