ट्यूबबैलों के बिजली बिल जमा करने पर विभाग किसानों को दे रहा ब्याज में छूट, 30 जून तक शुरू हो जाएगा चंद्र सरोवर फीडर : एसडीओ 

 

 

गोवर्धन/मथुरा। खेती करने वाले किसानों के ट्यूबवेल पर इस समय विद्युत विभाग में लाभकारी योजना चल रही है। एसडीओ गोवर्धन देवेंद्र तिवारी ने बताया कि 2023 तक बकाया किसानों के बिजली ट्यूबवेल बिल पर एक मुश्त जमा करने पर 100% छूट ब्याज पर दी जा रही है। तीन किस्त बनवाकर जमा करने पर 90% व 6 किस्त में जमा करने पर 80% छूट दी जा रही है। एक मुस्त वाली योजना 30 जून तक है। इसके लिए उपभोक्ता को 30 जून तक रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। जिन किसानों ने जमा कर दिया है और सरकार की फ्री योजना पाने के लिए उनको भी रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। एसडीओ देवेंद्र तिवारी ने आगे बताया की मुड़िया पूनौ मेला पर श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को दिक्कत ना हो उसके लिए खास व्यवस्था की जा रही है। लाइनों को सही कराया जा रहा है। 5 किलोमीटर की बंच बदली जा चुकी है। 33 केवी में छह नए पोल लगाए गए हैं। 33 केवी का नया ब्रेकर गोवर्धन पर स्थापित किया है। परिक्रमा के लिए आगामी 30 जून तक नया फीडर चंद्र सरोवर महमदपुर से शुरू हो जाएगा। लाइन सही कराने के लिए लगभग 15 लोगों की नई टीम बाहर से बुलाई गई है। बुधवार को टीम ने विभिन्न स्थानों पर कार्य किया है। एसडीओ ने किसानों से योजना का लाभ लेने की अपील की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]