रोडवेज बस ट्रैक्टर से भिड़ी एक की मौत, आधा दर्जन घायल

 

 

मथुरा । अलीगढ़-राया रोड पर बुधवार रात दीवाना कलां फाटक के पास अलीगढ़ से आ रही रोडवेज बस ट्रैक्टर मिक्सर में जा घुसी जिससे छह श्रमिक घायल हो गए। उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। पांच घायल का गोवर्धन चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। बताया जाता है कि देर रात अलीगढ़ की ओर से मथुरा आ रही अलीगढ़ डिपो की बस दीवाना कलां रेलवे फटक के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर मिक्सर में जा घुसी।सूचना पर पहुंची थाना जमुनापार पुलिस घायलों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से सभी को गंभीर हालत के चलते निजी अस्पताल को रेफर किया गया। घायल श्रमिकों में से उपचार के दौरान जमुनापार थाना क्षेत्र के गौसना गांव के राजपाल की मौत हो गई। वहीं गौसना के ही नरेश और कल्याणपुर निवासी अशोक गंभीर रूप से घायल हैं अन्य तीन की पहचान नहीं हो सकी है। उनको होश आने पर पुलिस पूछताछ के बाद नाम-पते स्पष्ट करेगी। प्रभारी निरीक्षक जमुनापार छोटेलाल ने बताया कि बस चालक फरार हो गया है। बस में सवारियां भी मौजूद थीं। हादसे के बाद वह सभी अन्य वाहनों से रवाना हो गई। इसके चलते बस में किस सवारी को चोट आई, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। परिवहन निगम के अधिकारियों को हादसे के संबंध में सूचित कर दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि बस चालक को झपकी आई होगी तभी वह आगे चल रहे ट्रैक्टर मिक्सर में घुसा है। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]