रोमांचक, स्फूर्ति एवं टीमवर्क शिक्षण हेतु सर्वोत्तम साधन “समर कैम्प
मथुरा। कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज माधवकुंज, मथुरा में छात्रों में रोमांचक, आनन्ददायक तथा परस्पर सहयोग एवं विश्वास स्वाभाविक रूप से जाग्रत करने हेतु समर कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर उद्घाटन सत्र में • कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्या मन्दिर के प्राचार्य विनय कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य राजीव पाठक तथा संयोजक नरेन्द्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्चन से हुआ।
विद्या मन्दिर के मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम संचालक राजीव पाठक ने ग्रीष्मकालीन शिविर में आयोजित विभिन्न एथलेटिक्स, सांस्कृतिक, शारीरिक तथा डांस आदि होने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में छात्रों को जानकारी दी। छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर के यशस्वी प्राचार्य विनय कुमार सिंह ने समर कैम्प को छात्रों एवं अध्यापकों के मध्य पारस्परिक मित्रतापूर्ण व्यवहार, आत्मविकास, सामाजिक कौशल, नेतृत्व क्षमता, प्रत्युत्पन्न मति, अनुशासन जैसे गुणों को छात्रों को सिखाने हेतु समर कैम्प को सहज एवं सर्वोत्तम साधन बताया तथा छात्रों के जीवन की मधुर स्मृतियों एवं परस्पर विश्वास व अपने साथियों पर भरोसा करने हेतु समर कैम्प में भाग लेना अत्यावश्यक बताया। इस अवसर पर छात्रों को ट्रेनर सानिया डे ने नृत्य कौशल सम्बन्धी आवश्यक टिप्स देते हुए नृत्य की बारीकियाँ समझाई एवं भाव प्रकट करना सिखाया। समर कैम्प के संयोजक विनय कुमार एवं नरेन्द्र कुमार ने छात्रों को दो दिवसीय निःशुल्क विद्या मन्दिर प्रांगंण में छात्रों हेतु आयोजित समर कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स.शि.म. के प्राचार्य राजीव कुमार ने बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर लोकेश अग्रवाल, उमेश शर्मा, मुनेश कुमार, अमृत सिंह, सुरेश कुमार, विजय कुमार, सीताराम, जगवीर, सोमकुमार, महेश शर्मा, ज्योति गुप्ता, रवीन्द्र प्रताप, निधीश अग्रवाल, रितु गौड़, इन्द्रावती, दिव्या गुप्ता, बलराम शर्मा, हितेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।