
बाइक सवार को बचाने में पोल से टकराया कैंटर
मथुरा।वृंदावन में नगर के प्रसिद्ध रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल के समीप शुक्रवार की सुबह उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब शहर की तरफ आ रहा आयशर केंटर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्ट्रीट पोल से टकरा गया। केंटर की टक्कर से डिवाइडर पर लगा स्ट्रीट पोल टूटकर सड़क पर आ गया। करीब पांच घंटे बाद नगर निगम द्वारा पोल को हटवाया गया। जिससे मुख्य मार्ग पर भारी जाम लग गया। यहां बताते चलें कि शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे गाजियाबाद से इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लेकर आ रहा आयशर केंटर यूपी 13 सी 1966 जयपुर मंदिर के समीप बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट पोल से जा टकराया। बताया जाता है कि तेज गति के साथ टकराने से पोल टूटकर सड़क पर तारोसे उलझ कर लटक गया। करीब पांच घंटे बाद नगर निगम कर्मियों द्वारा क्रेन की मदद से पोल कोहटवाया गया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर भारी जाम की स्थिति बनी रही।