
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना पीएम के 111वीं मन की बात
मथुरा।मथुरा-वृंदावन विधानसभा अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा होली गेट मंडल में चौक बाजार स्थित बृजवासी मिठाई वालों के प्रतिष्ठान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनों के बीच सुना गया।मन की बात कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री कांत शर्मा ने कहा कि पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि आज पीएम की अगुवाई में देश विकास की रास्तों पर चल रहा है। वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया भाजपा मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने और संविधान में अटूट आस्था दिखाने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया। एवं उन्होंने रविवार को रेडियो कार्यक्रम के 111वें एपिसोड में चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव मैं चुनाव आयोग और मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी
मन की बात कार्यक्रम के दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी संजय शर्मा विजय शर्मा पार्षद धर्मेंद्र अग्रवाल कुंज बिहारी भारद्वाज कृष्ण मणि सूबेदार ललित अग्रवाल नितिन चतुर्वेदी श्याम शर्मा यशराज चतुर्वेदी चतुर्वेदी चतुर्वेदी आशीष शर्मा इत्यादि शामिल थे।