फेम व्यापार मंडल ने मनाई भामाशाह की जयंती 

 

 

 

 

मथुरा। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल मथुरा के बैनर तले व्यापारी बन्धुओं ने आज भामाशाह जयंती पर उनको याद किया श्रद्धासुमन अर्पित किए और भामाशाह द्वारा जरूरत के समय मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप को यथा सम्भव धन दिया और उनका सम्बल बढ़ाया था।

इस अवसर पर बोलते हुये प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि

भामाशाह का जन्म राजस्थान के मेवाड़ राज्य में वर्तमान पाली जिले के सादड़ी गांव में 29 जून 1547 को हुआ था। महाराणा प्रताप के राज्य में इन्होंने खजांची के रूप में कार्य किया और हल्दी घाटी युद्ध के बाद जब महाराणा आर्थिक रूप से कमजोर होकर निराश हो गए तब भामाशाह ने आर्थिक योजना बनाकर राज्य को सम्बल प्रदान किया जिससे महाराणा ने पुनः राज्य की सैन्य शक्ति को खड़ा किया।जिला महामंत्री सुभाष सैनी ने कहाआज भी भारत का व्यापारी समाज कदम कदम पर सरकार का हर प्रकार का सहयोग करता है।हर आपदा में व्यापारी मदद के लिये आज भी सबसे आगे रहते हैं।सैंकड़ो वर्ष से चली आ रही व्यापारियों की सामाजिक सेवा भाव की परम्परा आज भी जस की तस विद्यमान है।जिला उपाध्यक्ष रामदास चतुर्वेदी ने कहा कि दानवीर भामाशाह ने अपने सारा खजाना महाराणा प्रताप के लिये उंस समय खोल दिया जब महाराणा को धन की अत्यधिक आवश्यकता राज्य चलाने के लिये थी,आज भी सदैव की तरह खुदरा व्यापारी राष्ट्र की समृद्धि के लिए रीढ़ की हड्डी के रूप में कार्य करता है ।जिस देश में व्यापारी वर्ग समृद्ध होता वह राष्ट्र समृद्ध राष्ट्र माना जाता है।आज पुनः खुदरा व्यापारी वर्ग को राष्ट्र की समृद्धि के लिए, प्रोत्साहित और संरक्षित करने, संगठित रखने की आवश्यकता है।

 

महानगर अध्यक्ष रास बिहारी अग्रवाल ने कहा की भामाशाह जी की जयंती पर हमें संगठित रहकर कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिये।संगठन की शक्ति का बहुत बड़ा महत्व है।

पवन कुमार ने कहा कि व्यापारी के सामने बहुत सी समस्याएं आती हैं।उनको हल करने के लिये संगठन बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल,महानगर अध्यक्ष रासबिहारी अग्रवाल,जिला महामंत्री सुभाष सैनी,जिला उपाध्यक्ष रामदास चतुर्वेदी,अभिनव गोयल,पवन कुमार, लवी गोयल,चिराग मीणा, मुकेश पंडित,बंशी यादव, अरविंद चोधरिआदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]