हिंदू महासभा ने टंकी गिरने के दोषी लोगों के लिए की मुख्यमंत्री योगी से की फांसी की मांग 

 

 

मथुरा। अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यवाहक उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ने कल बीएसए कॉलेज के पास कृष्णा बिहार कॉलोनी में टंकी गिरने की घटना की तीखे शब्दों में निंदा की और कहा 2 वर्ष से लगातार शिकायत टंकी के लिए की जा रही थी पूर्व में भी पार्षद राजेश सिंह पिंटू और हेमंत अग्रवाल ने भी इसकी शिकायत जल निगम और उच्च अधिकारियों को की। वह विषय लगातार अखबारों में छपा जिसमें 6 करोड़ की लागत से टंकी निर्माण आगरा की संस्था द्वारा बनाया गया जिसमें घटिया सामग्री निर्माण में इस्तेमाल की गई ।

टंकी बनने के साथ ही पानी का रिसाव शुरू हो गया । क्षेत्र के लोग और पार्षद लगातार शिकायत करते रहे।

विधायक राजेश चौधरी ने भी एक पत्र कल मुख्यमंत्री के नाम जारी किया है उस पत्र से भी साफ पता लगता है, कि करीब साल भर पहले से भी विधायक राजेश चौधरी जी आवाज उठाते रहे । बैठकों में इस विषय की चर्चा करते रहे और अधिकारियों के समक्ष लगातार इस विषय को उठाने के उपरांत भी टंकी दुरुस्त नहीं हुई ।लेकिन विधायक के पड़ोसियों ने बताया वाहवाही लेने के लिए

उन्होंने 30 तारीख को ही पत्र लिखना जारी किया। वहीं संजय ने बताया

जबकि कल तो उनको घायल और मरने वालों की मदद करनी चाहिए थी।

लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। और वह उनके पत्र से जाहिर हो रहा है कि वह करीब साल भर पहले से लगातार अधिकारियों से क्या कह रहे है। वहीं संजय हरियाणा ने कहा हिन्दू महासभा की ओर से उनहोंने ठेकेदार और बनाने वाली संस्था और जिन्होंने इसके बिल पास किए इंजीनियर और जो-जो अधिकारी इसमें लिप्त है। सबकी जांच कर सबके नाम सामने आनी चाहिए । उनके खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए । केवल छह लोग ही इसमें दोषी नहीं है जिनके खिलाफ एफआईआर की गई है । और भी लोग इसमें शामिल हैं।

जिला अधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री जी ने जांच सौपी है ।

जिला अधिकारी महोदय से भी अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मांग की है । उचित जांच करके टंकी निर्माण के दोषियों को सजा दिलाने में पीड़ित व्यक्तियों के साथ खड़े हो जिससे पीड़ित व्यक्तियों को उचित न्याय मिलेगा । वहीं उन्होंने

जिलाधिकारी से पीड़ित परिवार जिनके घर डैमेज हुए हैं। उनको भी शासन स्तर से मृतक परिवार को 20 लाख व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं घायल परिवार 5 लाख की मदद दिलाने की मांग की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]