
गुरुकुल विद्यालय में हुआ 20 दिवसीय कत्थक कार्यशाला का शुभारंभ
मथुरा । बिरजू महाराज कत्थक संस्थान लखनऊ द्वारा भारत की सांस्कृतिक विरासत कोसहेजने व संरक्षण केउद्देश्य से प्रदेश के 18 मंडलों के विभिन्न जनपदों में कत्थक कार्यशालाका आयोजन किया जा रहा है। उक्त क्रम में जनपद में कत्थक विद्या के प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा आज गुरुकुल विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए 20 दिवसीय कत्थक कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।उक्त आयोजन में जहां बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया
तो वहीं अभिभावकों द्वारा भी निःशुल्क कत्थक कार्यशाला की काफी सराहना की गई। विद्यालय में आयोजित कार्यशाला में छात्र छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया । जिसने दर्शकों का मन ।मोह लिया। इस अवसर पर निदेशक बिरजू महाराज द्वारा इस प्रकार की कार्यशाला पंचायतों, ग्रामों व नगरो में कराए जाने पर बल दिया गया।कत्थक कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जगमोहन शर्मा मदन मोहन शर्मा कमल कौशिक नगर पंचायत गोकुल के अध्यक्ष संजय दीक्षित मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।