
धूमधाम से आयोजित हुई श्री खाटू श्याम जी भजन संध्या
–नवनियुक्त पदाधिकारियों ओर सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न
मथुरा। (संवाददाता श्याम शर्मा दैनिक अयोध्या टाइम्स) जनपद के स्थानीय होटल में श्याम सेवादार परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में द्वितीय शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह में खाटू श्यामजी की भजन संध्या एवं गुणगान धूमधाम से किया गया। 11 पदाधिकारी, 22 कार्यकारिणी न सदस्य, 50 सामान्य सदस्यों ने शपथ क ग्रहण की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उपजा के जिलाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.कमलकान्त उपमन्यु ने इस अवसर पर कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने श्री खाटू श्याम जी को यह वरदान दिया था कि वह कलयुग में हर घर में पूजे जायेंगे। आज कल हर घर में खाटू श्यामजी का भजन एवं कीर्तन किया जाता है। श्री श्याम सेवादार परिवार द्वारा प्रति महा श्याम बाबा का नि:शुल्क कीर्तन करना सराहनीय कार्य है। ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए।
संस्थापक के रूप में मोहित अग्रवाल व नीरज मंगला ने शपथ को ग्रहण की। अध्यक्ष अजय सैनी, को उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल, सचिन विष्णु चौधरी, महासचिव राँकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल, सहसचिव नमन अग्रवाल, संगठन मंत्री मनोज गोयल, मीडिया प्रभारी रुद्राक्ष अग्रवाल, प्रचार मंत्री मोहित अग्रवाल ने शपथ ग्रहण की। नीलम दीदी, अंजलि किशोरी, साध्वी, जगदीश शर्मा, निमेष शर्मा, वंशी वर्मा, देवेंद्र का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर डा. गौरव गोयल, हर्ष गौतम, रवि अग्रवाल, आशु शर्मा, मुकेश अग्रवाल, राखी अग्रवाल, प्रशांत, किशोर खंडेलवाल, लकी अग्रवाल, लविश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, श्याम सुंदर पालीवाल, रेखा अग्रवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अंकुर मामा, जोनी गोयल, अंकुर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, शशि कपूर आदि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।