वृंदावन के अक्रूर में मिट्टी की ढाय गिरी, एक महिला की मौत

मथुरा। कोतवाली वृंदावन क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम अक्रूर में देवशयनी एकादशी पर मिट्टी खोदने गईं महिलाओं पर मिट्टी की ढाय गिर गई। इस घटना में किशोरी समेत पांच महिलाएं दब गईं। जबकि दो किशोरी बचकर भाग निकलीं। बचाव अभियान चलाकर सभी महिलाओं को मिट्टी से बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि एक महिला की अस्पताल के जाते समय मौत हो गई।
वृंदावन के समीपवर्ती गांव अक्रूर में मंगलवार गांव की
महिला रेनू पत्नी जयबिहारी, आशा पत्नी लवकुश, विमलेश पत्नी हाकिम, रंजनी पत्नी वकील तथा ललिता पुत्री परसो, राधा पुत्री मोहनलाल तथा सावित्री पुत्री नन्हीं देवशयनी एकादशी पर पूजा में इस्तेमाल होने वाली मिट्टी लेने के लिए जंगल की ओर पहुंच गईं। जंगल में मिट्टी के टीले के निचले भाग से खोद रही थी कि अचानक मिट्टी का टीला उन पर आ गिरा, जिसके नीचे सभी महिलाएं और युवती दब गई। ढाय में दबी ललिता और राधा बमुश्किल स्वयं को निकालकर गांव पहुंची जहां उन्होंने परिजनों को सूचना दी, मौके पर पहुंचा गांव और महिलाओं के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी वृंदावन एवं नगर निगम प्रशासन की टीम जेबीसी लेकर पहुंच गई। टीम ने बचाव अभियान चलाते हुए ढाय में दबी आशा, रजनी, विमलेश व सावित्री तथा रेनू को बाहर निकाल सौ सैय्या अस्पताल पहुंचा जहां चिकित्सकों ने 28 वर्षीय रेनू पत्नी जयबिहारी को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। फिलहाल चारों महिलाओं का उपचार अस्पताल में चल रहा है। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर महिलाओं को बाहर निकाला था, सभी महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसमें से एक महिला की मृत्यु हो गई है, बाकी महिलाएं सुरक्षित हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]