
शातिर चोर लाखों रूपये के सोने-चांदी के आभूषण, नकदी सहित गिरफ्तार
मथुरा । महावन पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को चोरी किए गये सोने-चाँदी के आभूषण और नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।एसपी देहात त्रिगुण विशेन ने बताया कि थाना महावन क्षेत्र में 18 जून को न्यू गोकुल सिटी में हुई चोरी अनावरण करते हुए दो शातिर चोर अविन पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम सुखदेवपुर थाना जमुनापार जनपद मथुरा व प्रदीप उर्फ प्रद्युम पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम वाटी थाना जैत जनपद को गौशाला लक्ष्मीनगर रोड नगला पापरी मोड के सामने से चोरी किए गये सामान में 1 मोबाइल फोन रैडमी कम्पनी रंग नीला, 1 मोबाइल फोन कार्बन कम्पनी कीपैड़, 6 जोडी पायल 1 मंगलसूत्र पीली धातु जो काले
मोती की माला में लगा है, 1 मंगलसूत्र जो सफेद लाल रंग की माला में लगा है, 04 कान के झुमके पीली धातु, 24 पैरों की बिछुवा, 1 अँगूठी, 2 सिक्का सफेद धातु व 1,20,000 रूपये नकद सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रंजना सचान उनि गौरव शर्मा थाना महावन मौजूद रहे।