
भ्रष्टाचारियों की संपत्ति जब्त करने की मांग
मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने सरकार और प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार व कृष्णा विहार कॉलोनी स्थित पानी की टंकी निर्माण में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी एवं आजाद समाज पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने टंकी के मलबे में दबकर तीन लोगों के मरने पर चिंता जाहिर की।
उन्होंने सरकार और प्रशासन के भ्रष्टाचार और टंकी निर्माण से जुड़े लोगों की संपत्ति जब्त करने की मांग की। साथ ही छह सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल के नाम एलआईयू के माध्यम से दिया। इस मौके पर लुकेश कुमार राही, चित्रसेन मौर्य, आकाश बाबू, सुमित कुमार, सागर कुमार, सलीम खान, गोविंद निमेष, कन्हैयालाल ठेकेदार, सुभाष ठेकेदार एवं विकास बाब आदि शामिल थे।