
चांदी के रथ में सवार हो बिहारी जी देंगे भक्तों को दर्शन
मथुरा। वृन्दावन में प्राचीन श्री जगत्राथ मंदिर में 15 दिवसीय जगत्राथ रथयात्रा महोत्सव चल रहा है। आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी भी जगत्राथ रथयात्रा के दिन चांदी के रथ में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देकर आल्हादित करेंगे। इसके लिए रथ तैयार हो चुका है। कल रविवार को ठाकुरजी के विशेष दर्शन के लिए भक्तों का रेला उमड़ेगा। पुरी में जगनाथ रथयात्रा में शामिल होने को दुनियाभर के श्रद्धालु एकत्रित होंगे। भगवान जगनाथ का रथयात्रा महोत्सव तीर्थनगरी में भी अहासपूर्वक मनाया जाता है। ठाकुर बकिबिहारी मंदिर में सनातनी परंपराओं के अनुसार पर्व-उत्सव अवासपूर्वक मनाए जाते हैं। दिर के सेवायत प्रह्लाद
बल्लभ गोस्वामी ने बताया कि अब सात जुलाई को जगनाथ रथयात्रा के दिन मंदिर में रथयात्रा महोत्सव भी परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा। मंदिरमें ठाकुर बांकेबिहारीजी के लिए चांदी का विशेष रथ बनवाया गया है। नित सज रहे दिव्य फूलबंगला के बीच जब ठाकुर बांकेबिहारी चांदी के रथ मेंयात्रा करते हुए भक्तों को दर्शन देंगे, तो भक्त आल्हादित हो उठेंगे। मंदिर सेवायत श्रीनाथ गोस्वामी ने बताया, भगवान जगनाथ की रथयात्रा कोविशेष बनाने के लिए मंदिर में ठाकुरजी चांदी के रथ में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। जगन्नाथ रथयात्रा के दिन प्राचीन जगनाथ मंदिर में तीन रथों में विराजमान होकर भगवान जगनाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र अलग- अलग तीन रथों में विराजमान होकर नगर भ्रमण को निकलेंगे। प्राचीन सप्तदेवालयों में भी रथयात्रा महोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। मदनमोहन मंदिर, गोपीनाथ, गोविंददेव मंदिर से रथ में विराजमान होकर भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण को निकलेंगे। तो राधारमण मंदिर में चांदी के रथ में विराजमान होकर ठाकुर राधारमणलालजू भक्तों को दर्शन देंगे।