सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम एसएसपी ने सुनीं जन शिकायतें

 

 

मथुरा।जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में फरियादियों की शिकायतें सुनीं।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिकारीगण सम्बंधित शिकायतकर्ता के साथ मौके पर जाकर पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित

न रहने पाए। समस्त अधिकारी विकास कार्यों में तेजी लाए। जन शिकायतों को सुने, विनम्रता के साथ सभी से व्यवहार करे तथा अपने कार्यों को ससमय व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करे।तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय वर्मा, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता, सी.ओ. प्रवीण मालिक, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी

अभियन्ता अजय कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। गोवर्धन तहसील दिवस में 25 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 4 का मौके पर निस्तारण किया गया। छाता तहसील दिवस में 116 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। सदर तहसील दिवस में 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। मांट तहसील दिवस में 29 शिकायतें प्राप्त हुई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]