फार्मासिस्ट एसो. की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न

 

 

मथुरा।बलदेव में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन बल्देव स्थित आर.एस.एस. मेडिकल कॉलेज बल्देव पर किया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद के फार्मासिस्टों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर हाथरस में हुए हादसे में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि भी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने कहा

प्रदेश में जल्द-से-जल्द एलोपैथिक फार्मासिस्ट की वेकेंसी निकलवाई जायेगी, आने वाले कुछ समय में पी.पी.आर. 2015 एक्ट संगठन उच्च न्यायालय कोर्ट से के द्वारा लागू करा दिया जायेगा। संगठन सिड्युल के को केंद्र सरकार से निरस्त कराने मांग करेगा जिससे उपकेंद्रों पर ही फार्मासिस्ट की नियुक्ति हो।इस अवसर पर आर.एस.एस. मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डा. यतेन्द्र सिंह सिकरवार ने कहा वह फार्मासिस्टों के हर संघर्ष में साथ हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया।इस अवसर पर, वी. के. सिंह राष्ट्रीय महासचिव, शिव कुमार प्रदेश अध्यक्ष उ.प्र., लोकेश सरौला, प्रशांत सिंह, अजीत सिंह, ललित शर्मा, उत्पल अग्निहोत्री, अमित तिवारी, रजत सैनी, अक्षय मिठारिया, सुनील प्रकाश यादव, भानू, राहुल चौधरी, प्रवीण धवल, नेत्रपाल सिसोदिया, तेज प्रकाश सिंह, खुशबू चौहान, अंजना यादव, मो. आजम, नितिन शर्मा, सरताज हुसैन, पियूष वर्मा, पंकज कुमार, हरिओम सिंह, अनुज भारती, बृजेश शर्मा, नीरज यादव, ठाकुर सिंह, आकर्षक वाष्र्णेय आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन शैलेंद्र सिंह वर्मा ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]