मशहूर कलाकार शेखर सुमन मीडिया से रूबरू होते हुए

मशहूर कलाकार शेखर सुमन मीडिया से रूबरू होते हुए

 

वृंदावन पहुंचे मशहूर कलाकार शेखर सुमन, कहा-आज दुनिया छोटी हो रही है इसलिए पर्दा भी छोटा होता जा रहा…

मथुरा। बॉलीवुड और छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार शेखर सुमन बुधवार को वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि ठाकुर बांकेबिहारी की इस पावन भूमि पर उनके बिना बुलावे के कोई नहीं आ सकता है। जिंदगी के पन्नों पर आगे क्या होने वाला है, यह कोई नहीं बता सकता है। यह दुनिया भी एक स्टेज है, जहां लोग ऊपर बैठे डायरेक्टर के इशारे पर अपना किरदार निभाते हैं और चले जाते हैं। ऊपर से आदेश आया कि वृंदावन चले जाओ, तो हम आ गए। हमने सोचा भी नहीं था कि कभी वृंदावन आना होगा। शेखर सुमन ज्ञान गुदड़ी स्थित मां तुलसी पीठ में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्दा भले ही सिमट जाए लेकिन भावनाएं नहीं सिमटनी चाहिए। पहले बड़े पर्दे से सिमटा तो टीवी पर आया और टीवी से सिमटकर मोबाइल पर आ गया। इससे सिमटकर कहां जाएगा। हो सकता कि आगे आपकी आंखों तक सिमट जाए। दुनिया आज छोटी होती जा रही है, इसीलिए पर्दा भी छोटा होता जा रहा है। साथ-साथ लोगों की सोच और दिल भी छोटे होते जा रहे हैं। बिहार की राजनीति में एक के- 47 की एंट्री 1990 में हुई थी, जब लालू प्रसाद यादव का राजनीति में एंट्री और राजनीति का अपराधीकरण हुआ था। इस पर एक फिल्म बनने जा रही है। जो मार्च में रिलीज होगी। उसमें मेरा अलग किरदार भी अहम होगा। मेरी सोच यही रही है कि मैं हमेशा नए किरदार में लोगों के सामने आऊं। पहले हिंदुस्तान बहुत सुंदर था, हमें उन्हीं संस्कार और भाव को लेकर आगे चलना है। जो लोग टकराव पैदा करने वाले हैं, चाहे वह अलगाववादी और आज समाज को बांटने वाले हों, उनके साथ खड़ा नहीं होना है। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधान नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है। हम डिजिटल दुनिया में प्रवेश कर चुके हैं। नया भारत बन रहा है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में वह पहले यहां की नब्ज को जानेंगे, उसके बाद आगे की रणनीति बनाएंगे। इस मौके पर मां तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी श्रीश्री तुलसी महाराज भी थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]