
युवान के दशहरा डांडिया फीवर में अजय हुड्डा का जादू सर चढ़कर बोला, झूमे मथुरावासी
मथुरा। युवान द्वारा आयोजित दशहरा डांडिया फीवर के दूसरे दिन अजय हुड्डा जो कि एक हरियाणवी सिंगर है अपनी आवाज के जादू से पूरे मथुरा को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमोद गर्ग कसेरे द्वारा बांके बिहारी की छवि पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष मुकुल अग्रवाल, सचिव हेमेंद्र, कोषाध्यक्ष शिवम गर्ग द्वारा आगंतुक अतिथियों को पटका उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की सदस्यों की प्रस्तुति के साथ हुआ। सभी महिला सदस्यों ने हरियाणवी गानों की धुन पर बहुत मनमोहक नृत्य किया मेरो बालम थानेदार, मेरे पेट में हो रही गुड़गुड़ आदि अनेक गानों पर दी गई प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद दिल्ली से विशेष रूप से आमंत्रित डांस ट्रूप ने एक के बाद एक अपनी जबरदस्त प्रस्तुतियां प्रदान की। जब ये शाम अपने पूरे शबाब पे थी तब मंच पर आए मशहूर गायक अजय हुडा। उनके मंच पर आते ही पूरा माहौल उनके नाम से गुंजायमान हो गया। फिर जो हरियाणवी गानों का सिलसिला कौन कहे बहु काले की गाने से शुरू हुआ वो लेफ्ट राइट हाले, हाय रि मेरी मोटो और भी अनेक गानों के साथ चलता ही रहा। लोग हाथों में डांडिया लिए नाचते रहे झूमते रहे। उसके बाद अजय हुडा का जन्मदिन भी मंच पर मनाया गया। युवान के पदाधिकारियों द्वारा केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया एवं सभी ने ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया जिसमें हेमंत अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, रजत गोयल, नितेश गर्ग, सुमित मित्तल, आदि विजेता रहें जिनको प्रायोजक श्री आशीष कीर्ति बिंदल द्वारा भव्य पुरस्कार प्रदान किए गए।