
मुख्य सचिव और डीजीपी पहुंचे वृंदावन
भक्तों को श्रीबांकेबिहारी जी के सुलभ दर्शन और
वृंदावन वासियों को न हो परेशानी : मुख्य सचिव
भीड़ बढ़ने से पहले पार्किंग स्थलों पर रोके जाएं यात्री वाहन : डीजीपी
मथुरा। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आज डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ मंदिर बांकेबिहारी और उसके आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया जिससे यहां आने वाले भक्तों को सुगमता से श्रीबांकेबिहारी के दर्शन हो सके। मुख्यमंत्री की मंशा है कि यहां प्रतिदिन आने वाले पांच से सात लाख भक्तों को सुगमता से दर्शन कराए जाएं जिससे यहां की व्यवस्था से संतुष्ट होकर लौटे और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े।
मुख्य सचिव ने बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र के निरीक्षण के बाद पार्किंग स्थलों का भी जायजा लिया जिससे इस क्षेत्र में भीड़ का दबाव न बढ़े मुड़िया पूर्णिमा मेले पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी मंडल और जिलास्तर के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया है। उन्होंने
पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मंदिर
बांकेबिहारी में दर्शनों के लिए तीन प्रवेश द्वार हैं और निकासी का एक ही गेट है जिससे
परेशानी होती है। इस समस्या को प्राथमिकता पर लिया जाएगा। पार्किंगों के लिए डीजीपी
बांकेबिहारी मंदिर में दोनों अधिकारियों ने की देहरी पूजन
कि इस क्षेत्र में भीड़ होने की स्थिति में पार्किंग से लोगों को आगे न बढ़ने दिया जाए। तभी व्यवस्था बेहतर बन सकेंगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बांकेबिहारी मंदिर के अलावा सप्त देवालय हैं जो सरकार की नजर में है।लेकिन फिलहाल इनके लिए कोई योजना नहीं है। इन सभी मंदिरों के पास उनके परिसर काफी बड़े हैं जबकि बांकेबिहारी मंदिर भीड़ भरे इलाके की सकरी गलियों के रास्ते हैं इससे यहां की समस्या को दूर करने पर सरकार ने अपने प्राथमिकता में शामिल किया है।
द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश अधिनस्थ अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में भीड़ होने की स्थिति में पार्किंग से लोगों को आगे न बढ़ने दिया जाए। तभी व्यवस्था बेहतर बन सकेंगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बांकेबिहारी मंदिर के अलावा सप्त देवालय हैं जो सरकार की नजर में है।
लेकिन फिलहाल इनके लिए कोई योजना नहीं है। इन सभी मंदिरों के पास उनके परिसर काफी बड़े हैं जबकि बांकेबिहारी मंदिर भीड़ भरे इलाके की सकरी गलियों के रास्ते हैं इससे यहां की समस्या को दूर करने पर सरकार ने अपने प्राथमिकता में शामिल किया है।