
प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
मथुरा। अखिल भारतीय समता फ़ाउन्देशन द्वारा कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर दिल्ली युनिवर्सिटी के प्रो, रतनलाल जी की अलोक्तान्त्रिक तरीके से जबरन की गयी गिरफ़्तारी के विरोध में मोदी सरकार के विरोध सरकार विरोधी नारे लिख कर प्रदर्शन किया l
साथ ही प्रो, रतनलाल जी को तत्काल रिहा करने व उनकी सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया l
अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने कहा की मोदी अभिव्यक्ति के अधिकार
हनन कर लोकतंत्र के सिपाहियों पर सरे आम अत्याचार कर रही है देश में मूल समस्या से ध्यान हटा कर धार्मिकता के आधार पर भेद भाव कर किया जा रहा है अगर प्रो, रतनलाल जी को तत्काल रिहा नहीं किया तो समस्त संविधान प्रेमी सड़क पर उतरने को मजबूर होगे
इस अवसर पर लुकेश कुमार राही, रमेश सैनी अध्यक्ष लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी मथुरा, चित्रसैन मोर्या, ठा, गंगा राम, हर्रो चौधरी ,ब्रज लाल कामरेड सौदान सिंह, विकर्म शर्मा, विकास ,राजू राम वीर यादव आदि उपस्थित थे