
गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर खड़ी जर्जर इमारत दे रही हादसे को न्यौता
गोवर्धनः राजकीय की व्यवस्थाओं को मुड़िया मेला की बेहतर हों व्यवस्था,
मुड़िया मेला लेकर प्रशासन सजक सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा। लेकिन परिक्रमा मार्ग में कई जर्जर इमारतें हादसे को न्यौता दे रही है। बरसात से इमारत धराशाही हुई तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। समय रहते प्रशासन को जर्जर इमारत का संज्ञान लेकर आवश्यक सुधार किया जाये। गौरतलब है कि 16 जुलाई गिरिराज तलहटी में राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला शुरू हो रहा है।
21 जुलाई को संपन्न होने वाले 5 दिवसीय इस मुड़िया मेला में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु भक्त
गिरिराज परिक्रमा के लिए पहुंचने का अनुमान है।
जिस परिक्रमा मार्ग पर भीड़ का सैलाव उमड़ेगा, गोवर्धन दसविसा छोटी परिक्रमा मार्ग के किनारे जजर्र इमारत खड़ी है, जो बरसात
होने पर कभी भी धराशाही हो सकती है। अगर इमारत धराशाही हुई तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है।
मुड़िया संत रामकृष्ण दास ने कहा की अफसर मुड़िया पूर्णिमा मेला की व्यस्थाओं का निरिक्षण परिक्रमा मार्ग में घूमकर करें और मौजा स्थिति जाने बेहतर व्यवस्था कराएं।
केवल बंद कमरे तक ही मेला की बैठक आयोजित कर मेला की व्यवस्थाओं का अन्तिम रूप दिया जाये।