मुख्यमंत्री द्वारा चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का मथुरा के कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सजीव प्रसारण

 

 

 

मथुरा।11जुलाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उ0प्र0 अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण प्रक्रिया का लोक भवन लखनऊ से शुभारम्भ किया। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए सांसद विधायक एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद मथुरा में नवनियुक्ति 78 लेखपालों को नियुक्ति प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । नियुक्ति प्रमाण पत्र पाकर लेखपालों के चेहरें हर्ष व गौरवान्वित भाव से गदगद हो गये।

सांसद तेजवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मिशन रोजगार के अन्तर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रतियोगियों का चयन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद में 78 नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति किया गया है। उन्होंने सभी नवनियुक्त लेखपालों का हार्दिक स्वागत व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जैसे ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ आपका चयन हुआ है, वैसे ही आप अपने आवंटित कार्य क्षेत्र में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से जनमानस की सेवा करे। माननीय विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह ने कहा कि जनपद में अधिकतर विवाद जमीन बटवारा, खेत मेढ़बंदी, भूमि सीमांकन आदि के होते है जिसका आप द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आप अपना काम ईमानदारी से करे। जनता की दुआएं ही आर्शिवाद है।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे ने नवनियुक्ति लेखपालों का राजस्व परिवार में आने पर स्वागत करते हुए कहा कि राजस्व से सम्बन्धित विभिन्न स्थलीय व जमीनी व मुद्दो का आप द्वारा स्थलीय अवलोकन कर तत्कालिक रिपोर्ट लगाया जाता है। इसलिए आप अपना काम पूरी ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर राजस्व ग्राम आवंटित कर जल्द ही आपकी प्रशिक्षण शुरू हो जायेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]