
जीवन संरक्षण के लिए जरूरी है पौधरोपण : श्रीकांत-
मथुरा । भाजपा मथुरा महानगर द्वारा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है।
शनिवार सुबह वृंदावन हेलीपैड पर कार्यकर्ताओं ने मथुरा वृंदावन विधायक श्रीकांत शर्मा के साथ वृक्षारोपण अभियान चलाया। पौधा लगाने के उपरांत विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मनुष्य की आने वाली पीढ़ी के जीवन संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है। कोरोना काल में भी मनुष्य ने – ऑक्सीजन का संकट झेला है – इसलिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें और साथ ही लगाए गए पौधे की देखभाल का भी ध्यान करें। इस अवसर पर नगर निगम उपसभापति मुकेश सारस्वत महिला मोर्चा अध्यक्ष पूजा चौधरी मंडल उपाध्यक्ष आकाश गोस्वामी श्याम सुंदर शर्मा डॉ अभिषेक शर्मा पवन शर्मा
महिमा अरोड़ा पूजा सिसोदिया भगवानदास अरोड़ा बृजभूषण मिश्रा भरत गौतम आदित्य शर्मा देव कुमार विनीत सारस्वत सतवीर सिंह शिवम सारस्वत गौरव शर्मा रोहित गौतम कन्हैया कटरा सौरभ शर्मा राहुल सिंह अंकित दीक्षित आदि ने भी पौधारोपण किया।