कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर चला विशेष किलाबंदी चैकिंग अभियान, 82 हजार रु वसूला जुर्माना

 

 

मथुरा।बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु शनिवार को कोसीकलां स्टेशन से गुजरने वाली करीब एक दर्जन रेल गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध कोसीकलां स्टेशन पर किलाबंदी जाँच की गई जिसके परिणामस्वरूप जांच के दौरान 124 बिना टिकट यात्रियों से रु. 41,170/- अनाधिकृत यात्रा करने वाले 100 यात्रियों से रु.-37,790/- तथा 32 यात्रियों से गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने के फलस्वरूप रु.- 3400/- सहित कुल 256 यात्रियों से रु. 82,360/- का जुर्माना वसूल किया गया ।

सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में चले अभियान में भूलेश पाण्डे मंडल वाणिज्य निरीक्षक/कोसीकलां रघुबर दयाल मुख्य टिकट निरीक्षक/सामान्य/मथुरा हेमंत अग्रवाल मुख्य टिकट निरीक्षक/मथुरा बलजीत सिंह मुख्य टिकट निरीक्षक एसटीएफ एवम अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे ।

जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]