गोवर्धन मुड़िया पूर्णिमा मेला की तैयारियों के संबंध में हुई समीक्षा बैठक

 

 

मण्डलायुक्त और डीएम ने गोल्फकार्ट से गोवर्धन परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण

 

छोटी मोटी कमियां को समय से दुरुस्त के दिए निर्देश, पुलिस व प्रशासन के वाहन भी परिक्रमा मार्ग के अंदर न आए

 

मथुरा । राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला में श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था देने और तैयारियों का जायजा लेने को मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी ने जिलाधिकारी सहित तमाम प्रशासनिक अमले के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

शुक्रवार की शाम मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने गोवर्धन पहुंचकर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस परिसर में पौधरोपण किया। वन विभाग के सीओ अवधेश पाल वन दारोगा आशीष सिंह ने को गोवर्धन परिक्रमा में पौधरोपण अभियान की जानकारी दी। इसके बाद हुई समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने मुड़िया पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं को परखा।

लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया कि 31 वाँच टावर 35 पुलिस चौकी 62 पार्किंग 110 बेरियर तथा सभी कुंड मय जाली आदि कार्य रविवार तक पूर्ण हो जायेंगे। चिकित्सा विभाग ने पुरानी तहसील में चार बेड के अस्थाई अस्पताल तथा

स्वास्थ केंद्र गोवर्धन में 30 बेड का अस्पताल तथा विभित्र बूथों पर 24 घंटे डॉक्टरों की ड्यूटी राउंड द क्लॉक लगाने की बात कही। गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल तथा सो सैया अस्पताल भेजने की बात कही। मंडलायुक्त ने विप्रा को परिक्रमा मार्ग में सभी लाइट सही कराने समूचे परिक्रमा मार्ग में शुद्ध पेयजल हेतु 17 टैंकर टीएफ्सी पर लगाने परिक्रमा मार्ग पर आपातकालीन सेवा नंबर के डिस्प्ले बोर्ड लगाने तथा सभी साइनेज बोर्ड (दिशा सूचक चिन्ह) सही कराने और आवश्यकतानुसार लगाने के निर्देश दिए। नगर पंचायत ने सफाई व्यवस्था हेतु 841 सपाई कर्मचारी एवं 56 सुपर वाइजर कूड़ा निस्तारण हेतु 11 ट्रैक्टर ट्राली एवं नौ छोटी गाड़ी लगाने संपूर्ण मेला क्षेत्र 25 मोबाइल टॉयलेट जिन पर नियमित सफाई एवं पानी की व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की तैनाती की जानकारी दी। मंडलायुक्त ने बेहतर साफ- सफाई के निर्देश भी दिए। साथ ही बिजली विभाग को 24 घंटे लाइट सभी पोल पर प्लास्टिक

रैप करने विशेष जगहों पर जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा मंदिर कमेटी का सहयोग लेने की बात कही। अग्निशमन विभाग ने आठ वॉटर टेंडर चार हाई प्रैशर वॉटर मिस्ट पांच पायर बाइक लगाने की जानकारी दी। मंदिरों में अग्नि सामान उपकरण लगे हैं या विभाग द्वारा परिक्रमा मार्ग पर लगाए जा रहे हैं सुनिक्षित किया जाए कि सभी क्रियाशील हों।बैठक के उपरांत मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी एवं अधीनस्थ अधिकारियों संग गोल्फकार्ट सेगोवर्धन परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जगह-जगह बनाये गए शौचालय का निरीक्षण किया। पूछरी के लौठा के पास बने एक शौचालय में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी। मार्ग में जगह जगह स्ट्रीट लाइट बन्द थी। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि परिक्रमा मार्ग में छोटी मोटी जो भी कमियां हैं उनको दुरुस्त किया जाए सभी संबंधित विभाग अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाएं साथ ही जाम की समस्या के दृष्टिगत ध्यान रखा जाए कि पुलिस या प्रशासन के वाहन परिक्रमा मार्ग के अंदर ना आए।

इस अवसर पर मेला अधिकारी एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे एसडीएम नीलम श्रीवास्तव सीओ आलोक सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ल राधाकुंड नगर पंचायत अध्यक्ष रामफल मुंशी थाना प्रभारी है निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]