
लूटी बाइक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
मथुरा।मांट थाना पुलिस ने दस दिन पहले लूटी गई बाइक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके कब्जे से तीन तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं। 4 जुलाई की रात को दरबे नहर पुल के समीप कसेरा निवासी सतीश के भाई की बाइक चोरी होने का मामला पुलिस ने दर्ज किया था, शुक्रवार को ही पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मुकदमे को लूट की धाराओं में तरमीम कर दिया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात कूप गढ़ अंडरपास के नीचे से तीन संदिग्ध युवकों को
पकड़ा जिनसे 4 जुलाई को लूटी गई बाइक, व लूट में प्रयुक्त बाइक और तीन तमंचा और जिन्दा कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस का दावा है कि इन्ही लोगों ने लूट कि वारदात को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीत वर्मा व प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक आंचल चौहान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों सचिन निवासी रोशन विहार, लक्ष्मीनगर, नन्द किशोर निवासी दीवाना खुर्द व विशाल निवासी नगला भूड़ा हैं, तीनों आरोपियों का शनिवार को चालान कर दिया गया।