
अज्ञात चोरों ने की हनुमान जी की प्रतिमा चोरी, स्थानीय लोगों में आक्रोश
मथुरा। महावन थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर से अज्ञात चोर हनुमान जी की प्रतिमा को ही चोरी कर ले गए। वारदात का खुलासा रविवार सुबह हुआ जब मंदिर में लोग पूजा करने आए। हनुमान जी की प्रतिमा चोरी होने से लोगों में आक्रोश है वहीं पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है।
बताया जाता कस्बे के पनियाधार मोहल्ले में भगवान शिव और मंदिर है। करीब 10 इस मंदिर में भगवान सहित विराजमान हनुमान जी की विराजमान थी। पनियाधार मोहल्ले और आसपास के यहीं पूजा अर्चना करने आते हैं।
है कि महावन हनुमान जी का वर्ष पहले बने शिव परिवार हैं तो वही प्रतिमा भी मोहल्ले के लोग
प्रतिदिन की भांति रविवार की सुबह जब लोग पूजा अर्चना करने आये तो उनकी नजर हनुमान जी की प्रतिमा पर चली गई। मंदिर में जिस स्थान पर हनुमान जी को विराजमान किया गया था वहां उनकी प्रतिमा नहीं थी। जिसे देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
पूजा करने आए लोगों ने आसपास प्रतिमा को देखा लेकिन वह कहीं नहीं मिली और हनुमान प्रतिमा चोरी की खबर पूरे कस्बे में आपकी तरह फैल गई। बताया गया है कि हनुमान प्रतिमा लम्बाई करीब डेढ़ से 2 फीट हैं। वही कछु में लोगों में चर्चा बनी हुई है कि जब अज्ञात चोर भगवान के घर को नहीं छोड़ रहे हैं तो आम आदमी के घर को कैसे छोड़ेंगे
और पुलिस पर सावालिया निशान भी खड़े कर रहे हैं। जबकि जिस जगह मंदिर है वहां से थाने की दूरी लगभग 600 मीटर है। लेकिन चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह मंदिर में प्रतिमा चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली हैं।
मंदिर से हनुमान जी की प्रतिमा चोरी होने की जानकारी मिलते ही महावन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की। इसके बाद पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को तलाशना शुरू कर दिया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। और प्रतिमा चोरी करने वाले कर सलाखों के पीछे होंगे।