वृंदावन में हुआ काव्य महाकुंभ समापन समापन 

 

 

 

मथुरा। स्थानीय धीर समीर आश्रम वृंदावन में राष्ट्रीय ओज कवियत्री अंशु छौंकर अवनी के द्वारा काव्य महा कुंभ का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता छतरपुर मध्य प्रदेश से आये महा कवि प्रकाश पटेरिया ने की। तथा मंच अध्यक्षता डॉ श्याम सुन्दर अकिंचन ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण और उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में मेघश्याम गौतम ने सहभागिता की।

विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में काव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया। सबसे पहले मां सरस्वती की आराधना करते हुए गौंडा से आई कवियत्री ज्योत्सना शुक्ला ने काव्य पाठ किया। इस कवि महा कुंभ में देश के अलग अलग राज्यों से आए करीब 50 से ज्यादा कवियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन राजा मुनि प्रताप और रोहित राकेश ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नगर निगम के उप सभापति मुकेश सारस्वत और पार्षद शशांक शर्मा ने मां सरस्वती के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में सुदामा कुटी के श्री महंत सुतीक्षण दास महाराज ने भी अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर के पी सिंह विकल, कवि गिरीश विद्रोही,उमाशंकर मिश्रा, राजेश जयसवाल,पंकज त्यागी,शैलजा दुवे, सबरस मुरसानी आदि ने काव्य पाठ किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]