चोरी की घटनाओं को लेकर मंत्री प्रतिनिधि ने की प्रशासन से वार्ता

 

 

कोसीकलां। नगर में विगत कई दिनों से हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर मंगलवार को कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने स्थानीय व्यापारियों के साथ शहर के कोतवाल सहित पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने की आवाज उठाई।

मंगलवार को ओल्ड जीटी रोड स्थित भाजपा नगर अध्यक्ष अजय गोइंका के कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ता व व्यापारियों ने कोसी

थाना अध्यक्ष अजीत सिंह व कस्बा चौकी प्रभारी मोहित राणा से हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर रोष व्याप्त किया। मंत्री प्रतिनिधि ने जल्द से जल्द खुलासे की मांग की। थाना अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि जल्द ही एक व्यापारियों की बैठक बुलाई जाएगी। साथ में वार्ता करते हुए मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने बताया की पुलिस प्रशासन से तुरंत करवाई की मांग की गई है तथा शहर में पुलिस की गश्त बढ़ाए जाने एवं सघन चेकिंग

अभियान चलाया जाएगा। विगत कई माह से हो रही चोरी की घटनाओ का अति शीघ्र खुलासा करने की मांग को लेकर शहर में जो चोरी की वारदात हो रही है उन पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। नरदेव चौधरी ने वार्ता करते हुए बताया कि वो समस्त शहर वासियों व क्षेत्र वासियों के लिए दिन रात उपलब्ध हूं जिस किसी को कहीं भी कोई दिक्कत आ रही हो तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकते है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]