लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

 

मथुरा।आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने जिलाधिकारी कैंप कार्यालय सभागार में समस्त मजिस्ट्रेटों तथा पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। ईवीएम मशीनों की जांच और आम लोगों में जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं अब लोकसभा चुनाव को लेकर अन्य तैयारियों में भी प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में पी.पी.टी की तैयारी के लिए जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गुंडा एक्ट वाले लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया जाए। जिला बदर लोगों का स्थलीय सत्यापन किया जाय। शस्त्र लाइसेंस दुकानों का मौके पर सत्यापन एवं आवश्यकतानुसार 107/16 की कार्यवाही की जाए। विवादित लोगों की पहचान करे। डीएम एवं एसएसपी ने कहा कि गांवों में बैठक कर विवादित लोगों को चिन्हित किया जाए। उनके उपर उचित कार्यवाही की जाए। ग्राम पंचायतों के सभी बूथों का निरीक्षण कर रूट-चार्ट तैयार किया जाए। साथ ही जोनवार सेक्टर के निर्धारण के बारे में उन्होंने जानकारी ली तथा वेबकास्टिंग के लिए बूथों का चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, बीएसए, ईओ,

नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय से निरीक्षण कर लें और रैंप, पेयजल, आपूर्ति, टॉयलेट, रास्ता आदि का कार्य ससमय कराना सुनिश्चित करें। यदि कही कोई आवश्यकता हो तो उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव बनाकर अधोहस्तक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें, जिससे समय रहते कार्यवाही हो सके।बैठक की कार्यवाही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय ने की। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्र अधिकारी पुलिस और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने अपने बूथों का निरीक्षण कर जायजा ले ले। बल्नरेबिलिटी मैपिंग के परिप्रेक्ष्य चिन्हीकरण एवं प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]