
होमगार्ड के परिजनों को दी 38 लाख की आर्थिक सहायता
मथुरा । जिलाधिकारी पुलकित खरे ने स्व. शिव कुमार की पत्नी विमलेश को एक्सिस बैंक तरफ से दुर्घटना बीमाराशि के रूप में 30 लाख रुपए का चेक / डीडी दिया गया तथा मृतक की दोनों पुत्रियों अंजिली एवं नीतू को शिक्षा हेतु
उत्तर 04-04 लाख रुपए का चेक / डीडी प्रदान किया गया। इससे पूर्व 16 जनवरी को होमगार्ड विभाग की तरफ से आर्थिक सहायत के रूप में 05 लाख रुपए की धनराशि का चेक मृतक के आश्रितों को पूर्व में प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार दिवंगत होमगार्ड के आश्रितों को विभाग एवं एक्सिस बैंक के माध्यम से कुल रुपए 43 लाख की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करायी गई है। चैक वितरण में जिला कमाण्डेंट होमगार्डस डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, बीओ सुधीर कुमार, एक्सिस बैक के ब्रांच मेनेजर नीरज खण्डेलवाल, मेनेजर राहुल अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, सहायक मेनेजर तृप्ति तथा डिप्टी मेनेजर मनोज कुमार उपस्थित रहे ।